Uttarpardesh news: उत्तरप्रदेश सरकार कितने की दावे करती हो की हमने उत्तरप्रदेश मैं से क्राइम ख़त्म कर दिया है लेकिन अपराधी आज भी खुलेआम अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैँ आखिर इनको पन्हा दे कौन रहा है आखिर उनके अन्दर इतनी हिम्मत हो कैसे जाती ज़ब सरकार हमारी शक्त है तो उत्तरप्रदेश के फतेपुर मैं एक स्कूल की छात्रा की हत्त्या हुई है जिसका शव खेत मैं पड़ा मिला है हत्त्यारों ने चाकू से छात्र की हत्त्या की है छात्र का नाम निधि सोनकर बताया जा रहा है और उसके पिता का नाम कमलेश सोनकर बताया है
छात्र BSC की छात्रा थी जो गांव बौहारा से जहानाबाद BSC के पेपर देने गयी थी
लेकिन हैवानियत की सोच रखने वाले दरिंदो ने उस मासूम को चाकूओं से गोदकर मार डाला पुरे गांव मैं बहुत ही दुख का माहौल है लोगों का कहना है अगर प्रदेश मैं ऐसे ही हत्त्यारे घूमते रहे तो बच्चियों का घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा फिर कैसे शिक्षा लें पाएंगी ये लड़कियां
सरकार ने नारा तो दिया है लड़की बचाओ लड़की पढ़ाओ लेकिन उत्तरप्रदेश मैं ना तो लड़कियों को बचाया जा रहा है और नहीं उनको पड़ने दिया जा रहा है अब लोगों मैं दहसत का माहौल बना हुआ है।
इसे भी पड़े: Delhi news: 11 मई को जाफरपुर से गायब लड़की 23 मई को रोहतक मैं मिला लड़की का शव