UPSC Cresult 2021: एग्जाम के फाइनल रिजल्ट 30 मई को घोषित कर दिए गए. इस बार 685 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है. माध्यप्रदेश के खंडवा के रहने वाले कार्तिकेय ने सिर्फ 22 साल मई उम्र मैं ही पहली बार मैं ही ( UPSC ) मैं 35 वीं रेंक हासिल की है उन्होंने परिवार के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है
सभी बधाइयाँ देने पहुंच रहे हैँ
मध्य प्रदेश के खंडवा के रहने वाले कार्तिकेय ने अपने पहले ही कोसिस मैं UPSC परीक्षा पास की मुख्य बात ये हैँ की उनके परिवार मैं कोई भी प्रसासनिक विभाग मैं नहीं है ये मेहनत उन्होंने खुद की थी और उन्होंने कभी भी कहीं कोई कोचिंग नहीं की
कार्तिकये की इस सफलता ने पुरे खंडवा गांव वासियों मैं खुशियाँ भर दी हैँ उन्होंने ये बताया है की एक छोटे से शहर मैं रहकर भी किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है उसके गांव खंडवा मैं पिछले 4 दसकों से कोई भी UPSC परीक्षा मैं चयन नहीं हुआ है ये पहले ऐसे हैँ जिन्होंने पहली बार मैं ही अपना चयन किया है
कार्तिकेय ने अपनी 10 वीं क्लास मैं ही ये सपना देखा था की उनको प्रसासनिक अधिकारी ही बनना है और आज उनका वो सपना साकार हो गया उन्होंने घर पर रहकर इंटरनेट के जरिये ही पूरी त्यारी की और जो लोग त्यारी कर रहे हैँ उनके इंटरव्यू देखे और आज उनको उनकी मेहनत का फल मिल गया है। और अब सभी उनको बधाइयाँ देने आ रहे हैँ।
इसे भी पड़े: Delhi news: 11 मई को जाफरपुर से गायब लड़की 23 मई को रोहतक मैं मिला लड़की का शव