Up college: उत्तर प्रदेश के 12 कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई कहीं आपका कॉलेज तो नहीं है इस लिस्ट में
Up college: उत्तर प्रदेश के 12 कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई :उत्तर प्रदेश के 12 आयुर्वेदिक निजी कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है जिससे सैकड़ों बच्चों को नुकसान होने वाला है जिससे प्रदेश की बीएएमएस की 880 सीटें कम हो गई है
केंद्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सकों की जांच में उत्तर प्रदेश के 12 कॉलेज मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं जिसके कारण उन्हें की मान्यता रद्द कर दी गई है
केंद्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सक के द्वारा 27 आयुर्वेदिक कॉलेज मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं जिसमें से 12 कॉलेज तो सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही हैं जनों की मान्यता रद्द कर दी गई है और उन्हों को मानक पूरे करने के आदेश दिए गए हैं
प्रदेश में 8 सरकारी कॉलेजों में बीएएमएस की 60-60 सीटें हैं और 57 निजी कॉलेजों में 5000 सीटें हैं आयुर्वेद विभाग के निदेशक प्रोफेसर एस एन सिंह ने बताया जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है उन कॉलेजों में बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली काउंसलिंग से बाहर किया गया है अब उन कॉलेजों में काउंसलिंग नहीं होगी
कौन कौन से हैं उत्तरप्रदेश ( Uttarpradesh ) के 12 College
शिकोहाबाद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज।
वाराणसी का श्रीकृष्ण और
गाजीपुर का एसएनएसके,
अलीगढ़ का शहीद नरेंद्र,
फर्रुखाबाद का डॉ. अनार सिंह,
आगरा का केवी व एमडी,
अलीगढ़ का जेडी,
बलिया का शांति,
हाथरस का प्रेम रघु,
बिजनौर का भगवंत,
मिर्जापुर का अपेक्स,
Nitesh Rane Remanded in Judicial Custody, Taken to Hospital for ‘Chest…