Spain vs Portugal: नेशंस लीग में स्पेन और पुर्तगाल के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ। पुर्तगाल के लिए 2014 के बाद पहली बार खेल रहे रिकार्डो होर्टा ने गोल कर मैच को ड्रॉ कराया। रोनाल्डो ने एक भी गोल नहीं किया।
नहीं चला रोनाल्डो का जादू
नेशंस लीग में गुरुवार को स्पेन और पुर्तगाल के बीच मैच खेला गया। मैच 1-1 से ड्रॉ पर छूटा। 1-0 की बढ़त के बाद स्पेन की पूरी टीम क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गोल करने से रोकने में लग गई और इस बीच 2014 के बाद टीम में वापसी कर रहे रिकार्डो होर्टा ने गोल कर पुर्तगाल को बराबरी पर ला दिया। पुर्तगाल की ओर से सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर आए होर्टा यह मैच शायद ही कभी भूल पाएंगे।
रोनाल्डो पर पूरा फोकस रखने के चक्कर में स्पेन की टीम ने पुर्तगाल के दूसरे सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दिया और इसी वजह से उसे जीत के करीब पहुंचने के बावजूद ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। होर्टा ने पुर्तगाल के लिए बराबरी का गोल दागा।
होर्टा 2014 में इंटरनेशनल फुटबॉल में डेब्यू के बाद अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे। वह आखिरी मिनटों में मैदान पर उतरे थे और 82वें मिनट में गोल कर दिया। इससे पहले स्पेन के लिए अलवारो मोराता ने 25वें मिनट में गोल किया था। स्पेन को पिछले साल फाइनल में फ्रांस ने हराया था। लीग बी में नॉर्वे ने सर्बिया को 1-0 से हराया जबकि स्वीडन ने स्लोवेनिया को 2-0 से मात दी। इस्राइल ने आइसलैंड से 2-2 से ड्रॉ खेला।
- इसे भी पड़े: Ram Mandir : आज सीएम योगी रामलला के गर्भगृह का शिलान्यास करेंगे , रामनगरी में उत्साह का माहौल ,
- KK Death: फ़िल्म जगत मैं शोक का माहौल, मोदी ने भी जताया दुख कहा इनको हमेसा याद किया जायेगा
- Uttarpardesh news: उत्तरप्रदेश के फतेपुर मैं छात्रा निधि सोनकर की चाकूओं से की हत्त्या
- UPSC Result: सिर्फ 22 साल, की उम्र मैं पहला प्रयास मैं बिना कोचिंग के खंडवा के कार्तिकेय ने यूं क्रैक किया यूपीएसएसी
- French Open: चीनी खिलाड़ी झेंग पीरियड्स की वजह से हार गयीं मैच बोलीं- काश मैं लड़का होती
- UPSC CSE Result 2021 : यूपीएससी सिविल सेवा का रिजल्ट जारी, टॉप 3 मैं लड़कियों ने मारी बाजी
- हार्दिक पटेल का कांग्रेस को झटका: उन्होंने कहा 2 जून को 15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में होंगे शामिल,