latest news: अंतिम समय में भीड़ से बचने के लिए रेलवे स्टेशन (Railway Station) या हवाई अड्डे (Airport) पर जल्दी पहुंचना हमेशा एक अच्छा विचार होता है. लेकिन कुछ लोग इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं.
ट्रेन (Train) या फ्लाइट (Flight) को आसानी से पकड़ने और अंतिम समय में भीड़ से बचने के लिए रेलवे स्टेशन (Railway Station) या हवाई अड्डे (Airport) पर जल्दी पहुंचना हमेशा एक अच्छा विचार होता है. लेकिन कुछ लोग इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं. ऐसे कई उदाहरण हैं जहां परिवार ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से घंटों पहले स्टेशन पहुंच गए हैं. फिर उन्हें ट्रेन के स्टेशन पर आने तक समय गुजारने के तरीके खोजने पड़ते हैं. क्या आपने भी कुछ ऐसा ही अनुभव किया है? तो यह कहानी आपके लिए है.
ब्रेन निबलर नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर एक रेलवे स्टेशन से एक तस्वीर शेयर की है जो आपकी पुरानी यादों को ताज़ा कर देगी. पोस्ट के अनुसार, “मेरा परिवार 8.40 ट्रेन के लिए 7.15 बजे स्टेशन पहुंच गया है. आपका परिवार कितनी देर पहले आता है?”
इसे ट्विटर पर 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव शेयर किए हैं. उनमें से कुछ ने पारिवारिक छुट्टियों की मनोरंजक यादें बताईं, जबकि अन्य ने कहा कि माता-पिता के साथ यात्रा करने के लिए एक घंटे पहले पहुंचना बहुत जरूरी था. एक यूजर ने लिखा, ‘वहां 5.10 की ट्रेन थी, 3.45 पर पहुंच गई थी.
दूसरे ने कहा, “मेरे माता-पिता 1.5 घंटे पहले पहुंच जाते हैं क्योंकि 20 साल पहले ‘खानदान’ में किसी की एक बार ट्रेन से छूट गई थी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक बार मेरे पिताजी हमें आधी रात को रेलवे स्टेशन पर सुबह की ट्रेन के लिए ले गए.” पोस्ट किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 47 लोगों ने रीट्वीट किया है.
8.40 ki train ke liye meri family 7.15 baje station station pahuch gayi hai. Aapki family kitni der pehle pohchti hai ? pic.twitter.com/zaytRhWQ1P
— Brain Nibbler (@MindExcavator) May 22, 2022
- इसे भी पड़े: Imran Khan: पाकिस्तान में गृहयुद्ध की आशंका, , इमरान समर्थकों ने मेट्रो स्टेशन फूंका, कुछ इलाकों मैं सेना को लगाया
- Greater Noida: सोसायटी सुपरटेक इको विलेज 2 की 9वीं मंजिल से खुले शाफ्ट मैं से गिरे 2 बच्चे, बिल्डर से 3 दिन में जवाब माँगा
- Modi Govt @ 8 : मोदी राज के 8 साल कैसा रहा देश की जनता का हाल? रोजगार मैं आई भारी गिरावट
- India: भारत अपने ही देश के लोगों को 105 ₹ लीटर बेच रहा पेट्रोल और दूसरे देशों को 34 ₹ लीटर बेच रहा है भारत
- Madhya Pradesh corona news: Corona cases increasing in these districts of health department’s concern increased
- Rajya Sabha Elections: भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची आज जारी करेगी, उम्मीदवारों का चयन नड्डा करेंगे