Fire In Nithari: बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं वहीं कई गाड़ियां जाम के चलते यहां नहीं पहुंच पा रही हैं।
विस्तार
नोएडा के निठारी चौक के सामने सोमवार दिन में भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा दुकान इसकी चपेट में आ गए हैं। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और चारों तरफ आसमान मैं धुआँ ही धुआँ हो गया । आग इतनी ज्यादा है कि काफी समय बाद भी इसे बुझाया नहीं जा सका है।
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं वहीं कई गाड़ियां जाम के चलते यहां नहीं पहुंच पा रही हैं। दरअसल आग लगने के बाद से ही लोग एलिवेटेड रोड पर रुक कर वीडियो बना रहे हैं जिसके चलते वहां जाम लग गया है।
अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और आग फैलती ही जा रही है। वहीं आग के बाद सड़क पर उमड़ी लोगों की भीड़ के चलते फायरब्रिगेड को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
इसे भी पड़े :
- Driving License: का झंझट हुआ खतम, अब आप बिना DL के कही जा सकते हो नहीं कटेगा अब आपका चालान जानिए पूरी खबर
- Kedarnath Yatra: केदारनाथ मैं यात्रा पर लगी रोक, दस हजार से ज्यादा यात्री फंसे, प्रशासन ने सभी को किया अलर्ट- ‘जो जहां है वहीं रहे’
- PetrolPrice: पेट्रोल-डीज़ल और ले LPG के दाम हुए कम , जनता को मिल सकती है राहत वित्त मंत्री सीतारमण ने किए ये पांच बड़े एलान
AIIMS: अब एम्स हॉस्पिटल में 300 रुपये तक की सभी जांचें मुफ्त, निजी वार्ड का शुल्क देना पड़ेगा दोगुना