Education news: शिक्षा माफिया : उत्तरप्रदेश मैं शिक्षा की बात करें तो प्राइवेट स्कूलों मैं शिक्षा को इतना महंगा कर दिया है नार्मल आमी आपने बच्चों को बड़ा ही ना सके और बात करें सरकारी स्कूलों की तो उनकी हालात इतनी ख़राब कर रखी है
जहाँ शिक्षा होती ही नहीं सरकार को इन प्रइवेट स्कूलों पर जरूर कार्यवाही करनी चाहिये जिससे ये अपनी मनमानी करके लूट ना कर सकें और सरकारी स्कूलों पर भी नजर रखने की जरुरत है जिससे अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों मैं भेज सकें
कितना खर्च करती है सरकार सरकारी स्कूलों पर
वैसे सरकार तो सरकारी स्कूलों पर बहुत खर्चा करती है लेकिन कर्मचारी ही इसका गलत फायदा उठाते हैँ जिसके ऊपर सरकार को नजर रखने की जरुरत है और अधिकारीयों को आदेश देने की जरूरत है की सभी स्कूलों की हफ्ते मैं जाँच जरूर हो जिससे शिक्षक बच्चों को सही से पड़ा सकें

ज्यादा तर सभी स्कूलों मैं 3 या 5 टीचर होते हैँ जिनकी तन्खा 50 हजार से ज्यादा ही होती है इस हिसाब से हर स्कूल मैं सरकार 1.5 लाख से 2.5 लाख रुपये तक सिर्फ टीचरों की तनख्वाह पर खर्च कर देती है
और हर स्कूलों मैं सिर्फ 10 से 50 बच्चे तक ही पड़ते हैँ इसके ऊपर भी कुछ क़ानून बनना चाहिए की हर स्कूल मैं 200 बच्चे जरूर होने चाहिये और सभी बच्चों का महीने मैं टेस्ट होना चाहिये जो बड़े अधिकारीयों की नजरों मैं होना चाहिये जिससे पता चल सके की टीचर केसा पड़ा रहे हैँ बच्चों को
इसे भी पड़े: Delhi news: 11 मई को जाफरपुर से गायब लड़की 23 मई को रोहतक मैं मिला लड़की का शव