Delhi Police: दिल्ली पुलिस वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर मैं एक सिपाही की मौत से हड़कम्प मच गया है जो सिपाही काफ़ी दिनों से बीमार चल रहा था लेकिन अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से उसकी मौत हुईं है ऐसा आरोप लगाया है और सिपाहियों ने उस ट्रेनिंग सेंटर मैं और सिपाहियों ने गलत व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई है
कैसे हुईं सिपाही की मौत
वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर मैं दिल्ली पुलिस सिपाहियों की ट्रेनिंग चल रही है जिस मैं एक सिपाही की मौत हो गयी है वहां और दूसरे सिपाहियों ने इस मौत का जिम्मेदार वहां की गलत व्यवस्था को बताया है उस सिपाही की कुछ दिनों से तबियत ख़राब चल रही थी जिसकी शिकायत वहां के अधिकारीयों से की लेकिन उन्होंने उसकी कोई नहीं सुनी उसको दवाई की भी व्यवस्था नहीं कराई आज उसको बेड से भी नहीं उठा जा रहा था फिर भी उसको ट्रेनिंग सेंटर मैं ग्राउंड मैं दौड़ने के लिये बुलाया गया और उस सिपाही से मिलने उसके माँ बाप आये थे जिनको उससे मिलने भी नहीं दिया गया उसके माँ बाप हाथ जोड़कर विनती करते रहे की हमारे बच्चे से मिलवा दो लेकिन वहां के अधिकारीयों ने उनको गलियां देकर भगा दिया
सिपाहियों ने क्या की सरकार से शिकायत
सिपाहियों का कहना है की यहाँ पर पानी पिने की भी व्यवस्था नहीं है यहाँ पर 7 दिन तक पानी भी नहीं मिलता है हम कई दिन तक प्यासे रहकर ट्रेनिंग करते रहते हैँ और हम शिकायत करते हैँ तो कोई सुनवाई नहीं होती है हमारी ट्रेनिंग शुभ 4 बजे से रात को 8 बजे तक चलती रहती है यहाँ पर ज़ब किसी सिपाही की तबियत ख़राब हो जाती है तो उसको सही हॉस्पिटल मैं इलाज के लिये नहीं लेजाया जाता है उसको ऐसे ही फेंक दिया जाता है किसी भी बेकार से सरकारी अस्पताल मैं और यहाँ पर खाने के नाम पर घटिया खाना मिलता है जिसकी शिकायत काफ़ी बार की है लेकिन कोई किसी की नहीं सुनता है।